इंदिरा को सत्ता में लाई थी यूथ कांग्रेस:भारत जोड़ो संकल्प समारोह में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कहा कि आपातकाल के बाद यूथ कांग्रेस की ताकत ही इंदिरा गांधी को फिर से सत्ता में लाई थी। यह ताकत फिर से यह काम कर सकती है। उन्होंने कहा, अगर सब मिलकर चलें तो भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद आदि टिकने वाले नहीं हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के बलवीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित भारत जोड़ो संकल्प समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, उनके समय में युवाओं को सबसे अधिक मौका मिला है। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकारी आज जनप्रतिनिधि और मंत्री तक हैं। आपको आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी है। संगठन पंचायत, नगरीय निकाय, विधानसभा, लोकसभा में युवाओं को लाने को तैयार है। उन्होंने कहा, उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में यूथ कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी को टिकट देने की पेशकश की थी। उसने मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *