Jio ने चला बड़ा दांव, हाई स्पीड 5G के लिए Nokia के साथ की डील
नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाई स्पीड 5G नेटवर्क को लेकर नोकिया (Nokia) और एरिकसन (Ericsson) कंपनी के साथ साझेदारी की है। यह एक मल्टी-ईयर डील है। इस डील के तहत नोकिया (Nokia) और एरिकसन (Ericsson) कंपनी के साथ मिलकर जियो ग्राहकों को हाई-स्पीड 5G नेटवर्क उपलब्ध कराएंगी। ऐसा दावा किया जा रहा है कि नोकिया और एरिकसन की नेक्स्ट जनरेशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट के जरिए जियो अपने ग्राहकों को अल्ट्रा हाई इंटरनेट स्पीड ऑफर करेगा। साथ ही लैग-फ्री कनेक्टिविटी मिलेगी।
जियो यूजर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
स्वीडिशन टेलिकॉम गियर मेकर एरिकसन (Ericsson) ने रिलायंस जियो के साथ स्ट्रैटजिक 5G कॉन्ट्रैक्ट डील का ऐलान किया है। यह कंपनी जियो के लिए स्टैंडअलोन मेगा 5G नेटवर्क उपलब्ध कराने का काम करेगा। बता दें कि जियो अकेली ऐसी कंपनी है, जो भारत में स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क उपलब्ध करा रही है। वही नोकिया (Nokia) की तरफ से जियो को 5G रेडियो फ्रिक्वेंसी एक्सेस नेटवर्क (RAN) में मदद की जाएगी।