संजू के समर्थन में फैंस ने लगाए नारे:टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किए गए
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के फैंस टीम इंडिया और उसके मैनेजमेंट से नाराज हैं। फैंस ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। जब टीम सोमवार को तिरुवनंतपुरम पहुंची तो फैंस ने संजू…संजू के नारे लगाए। हालांकि वे टीम का विरोध नहीं बल्कि संजू का समर्थन कर रहे थे।
वहीं, टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और आर अश्विन ने संजू को टैग करते हुए इंस्टा स्टोरी डाली। इसमें फैंस उनके नाम के नारे लगा रहे थे। टीम इंडिया को बुधवार को तिरुवनंतपुरम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है।
वर्ल्ड कप टीम में नहीं हैं संजू
संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीम इंडिया में नहीं चुने गए हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को चुना गया है। संजू ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 7 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
पिछली 8 पारियों (वनडे, टी20 इंटरनेशनल) की बात करें तो संजू ने 135.15 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।