कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव, ब्रेन नहीं हुआ डेड
राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो उनके मैनेजर राजेश शर्मा ने शेयर किया है। राजेश शर्मा ने बताया है कि राजू श्रीवास्तव ब्रेन डेड नहीं हैं। वह पहले से बेहतर हैं। हालांकि कोमा वाली स्थिति में हैं। 18 अगस्त को खबर आई थी कि राजू श्रीवास्तव को डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया है और उनका हार्ट भी सही तरह से काम नहीं कर रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि राजू श्रीवास्तव अब नहीं रहे। जहां राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया कि डॉक्टर अभी भी उनके पापा का इलाज कर रहे हैं, वहीं अब कॉमेडियन के मैनेजर ने अपडेट दिया है।
ब्रेन डेड नहीं, कोमा में हैं राजू श्रीवास्तव
राजेश शर्मा ने बताया कि Raju Srivastava की हालत पहले से बेहतर है। उनके शरीर के सारे अंग काम कर रहे हैं। उनकी सारी चीजें अभी स्टेबल हैं। राजेश शर्मा ने बताया कि राजू की हालत सुधर रही है। चीजें अब पॉजिटिव दिशा में बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव के ब्रेन में सूजन थी। वह ब्रेन डेड नहीं थे। अब उनके ब्रेन की सूजन खत्म हो चुकी है। राजू श्रीवास्तव फिलहाल कोमा-सेमी कोमा की स्थिति में हैं।