टाटा संस के चेयरमैन की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी, 20 करोड़ से ज्यादा हुआ इक्रीमेंट
पूरा देश सैलरी के चक्कर में घूम रहा है। इस कवायद में लोग जी-तोड़ मेहनत करते हैं। एक कंपनी से दूसरी कंपनी में कूद-फांद करते हैं। हालांकि, टैलेंट है तो कंपनी में रहते हुए भी आपकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी हो सकती है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) इसका सबूत हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक आम आदमी जितना पूरी जिंदगी में कमाने की नहीं सोचता चंद्रशेखरन की सैलरी में उतना इंक्रीमेंट (Increment) हुआ है। चंद्रशेखरन की सालाना सैलरी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी है। इस बंपर बढ़ोतरी के बाद उन्हें 109 करोड़ रुपये मिले। इसके उलट ज्यादातर कंपनियों ने इस दौरान अपने कर्मचारियों के वेतन में करीब 9 से 11 फीसदी की बढ़ोतरी की।
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए टाटा संस ने शानदार नतीजे दर्ज किए हैं। कंपनी का मुनाफा 164 फीसदी बढ़कर 17,171 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2020-21 में यह 6,512 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी का प्रॉफिट दोगुने से ज्यादा हो गया। इस अवधि में कंपनी ने अपने चेमरमैन की सैलरी में भी बंपर बढ़ोतरी की।