महंगाई को लेकर राज्यसभा में हंगामा; दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ। लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्रवाई शुरू करने से पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के लिए सभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बाद में लोकसभा की कार्यवाही मंगलवार यानी 19 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले राज्य सभा और लोकसभा में आए नए सांसदों को शपथ दिलाई गई। वहीं, राज्यसभा में सत्र शुरू होने के करीब एक घंटे के अंदर ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा कर दिया। जिस कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्य सभा में भी दी गई श्रद्धांजलि
उधर राज्य सभा में भी सभापति नायडू ने पूर्व जापानी प्रधान मंत्री शिंजो आबे, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान, संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा और अन्य को श्रद्धांजलि दी गई।
लोकसभा में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक आज होगी, जबकि राज्य सभा में इसके कल के लिए शेड्यूल किया गया है।