रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स सप्लाई करने का लगा आरोप
सुशांत सिंह राजपूत केस में NCB ने चार्जशीट दाखिल की, इसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत 33 लोगों को आरोपी बनया है। इसमें NCB ने दावा किया कि रिया ही सुशांत को गांजा और ड्रग्स दिया करती थीं। अब हाल ही में सुशांत की बहन ने अपने एक बयान में दावा किया कि भाई ने सुसाइड नही किया था, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। साथ ही उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती ने मेरे भाई की लाइफ बर्बाद कर दी थी। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
आप खुद के लिए काफी हो- रिया
रिया ने अपने पोस्ट में लिखा- शोर से ऊपर उठो, अपने घमंड से ऊपर उठो। इतना ऊपर कि सिर्फ आपकी तरफ उंगली उठाएं, क्योंकि आप वहां हो जहां वो कभी नहीं पहुंच सकते हैं। आप शांत हैं और आप प्यार से उड़ते हैं। उन्हें आश्चर्य में रहने दो, आप खुद के लिए काफी हैं और कंप्लीट हैं। आप जैसे हैं वैसे ही प्यारे हैं, उन्हें आपको कुछ मत कहने दो।
हाईप्रोफाइल लोगों और बॉलीवुड के लिए ड्रग्स फाइनेंसिंग की-NCB
NCB ने कहा कि सभी आरोपियों ने मार्च 2020 और दिसंबर 2020 के बीच एक साजिश रची, जिसमें वह हाई सोसाइटी और बॉलीवुड में ड्रग्स का इस्तेमाल कर सकें और उसे बेच सकें। आरोपियों ने मुंबई रीजन में ड्रग्स तस्करी को फाइनेंस किया और गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया। उनके पास न तो कोई वैलिड परमिट था और न ही किसी प्रकार का कोई लाइसेंस।