अमेरिका और ब्रिटेन के खुफिया प्रमुखों ने पहली बार एक साथ दी चेतावनी
अमेरिका और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी FBI और MI5 के प्रमुखों ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी देशों के लिए चीन लंबे समय के लिए सबसे बड़ा खतरा है। दिग्गज जासूसों ने कहा कि चीन हमारी गोपनीय चीजों को लूटने की योजना बना रहा है और तकनीक की चोरी करना चाहता है। यही नहीं चीन दुनिया को अपने पक्ष में बदलने के लिए दमन का सहारा ले रहा है। दोनों ही खुफिया प्रमुखों ने इतिहास में पहली बार एक साथ आकर दुनिया को चीन के बढ़ते खतरे के प्रति आगाह किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को भी चीन के खतरे से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।
ब्रिटिश खुफिया एजेंसी MI5 के चीफ केन मैककालम ने कहा कि उनके जासूस साल 2018 की तुलना में चीन में 7 गुना ज्यादा जांच अभियान चला रहे हैं। वहीं एफबीआई के प्रमुख क्रिस्टोफर रे ने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि वह प्रत्येक 24 घंटे में चीन से जुड़े एक मामले की जांच शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अवधारणा गलत है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ नजदीकी संबंध से बदलाव आएगा। एफबीआई चीफ ने कहा, ‘सबसे ज्यादा बड़ी चुनौती जिसका हम सामना कर रहे हैं, वह तेजी से एकाधिकार की ओर जा रही चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से बढ़ रहा है।’