केएल राहुल की जर्मनी में सफल सर्जरी:शेयर की तस्वीर

टीम इंडिया के स्टार केएल राहुल की जर्मनी में सर्जरी सफल रही है। उन्होंने सर्जरी के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है। जिसमें वह एक बेड बैठे दिख रहे हैं और वह मुस्करा रहे हैं। उन्होंने एक सफेद टी शर्ट पहनी हुई है। राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले ही प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। अब उनका सफल ऑपरेशन हुआ है। राहुल ने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, ‘मैं अच्छी तरह से रिकवर कर रहा हूं। आपके संदेश और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। जल्द मिलते हैं।’

ग्रोइन इंजरी की वजह से क्रिकेट से हुए दूर
राहुल को ग्रोइन इंजरी हुई थी। इस चोट की वजह से ही वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज और आयरलैंड दौरे के अलावा पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं। अब उनकी कोशिश है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया के वापसी करें। राहुल मौजूदा समय में टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं और वनडे-टी-20 में टीम के उपकप्तान भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *