उदयपुर हत्याकांड पर बॉलीवुड में आक्रोश:कंगना रनोट-विवेक अग्निहोत्री समेत कई सेलेब्स भड़के
राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या ने देश में हर किसी को झकझोर दिया है। पूर्व BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर जिस तरह से कन्हैलाल को 2 युवकों ने मौत के घाट उतारा, उस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। कंगना रनोट, विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, रिचा चड्ढा समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गुस्सा जाहिर किया है और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग भी की है।
वीडियो देखने की मुझमें हिम्मत नहीं है: कंगना
कंगना रनोट ने स्टोरी पर मृतक की फोटो शेयर कर लिखा, “उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से इस शख्स का सिर कलम कर दिया गया। जिहादियों ने सिर काटने का वीडियो तक बनाया। हत्यारे जबरन कन्हैयालाल की दुकान में घुसे और तेज तेज चिल्लाने लगे सर तन से जुदा…वो भी भगवान के नाम पर ऐसी बर्बरता की गई। इस तरह के कई वीडियो और भी हैं, जिन्हें देखने और दिखाने की मुझमें हिम्मत नहीं है। मैं सुन्न हो गई हूं।”
हिंदू-स्थान में जीवित रहना असंभव होता जा रहा है: विवेक
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने टेलर कन्हैयालाल का एक कार्टून शेयर कर लिखा, “एक सच्चा हिंदू बने रहना और हिंदू-स्थान में जीवित रहना असंभव होता जा रहा है। यहां जीवित रहने के लिए या तो अर्बन नक्सल बनना पड़ेगा या फिर गुमनाम हो जाएं। या मर जाओ। रलिव, गलिव,चलिव।” दूसरे पोस्ट में विवेक ने लिखा, “कतर के लिए सभी हिंदुओं से आधिकारिक तौर पर माफी मांगने का समय आ गया है। भारत सरकार किससे माफी मांगेगी?”