फीचर्डव्यापार

कोटा का यह फेमस कोचिंग इंस्टीच्यूट हुआ डिजिटल

कोटा का फेमस कोचिंग इंस्टीच्यूट एलेन (Allen) अब डिजिटल हो गया है। एलेन कोचिंग चलाने वाली कंपनी एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) ने आज इसकी घोषणा की। इसकी पहली डिजिटल शाखा का नाम एलेन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड (Allen Digital Private Limited) रखा गया है। इसके साथ ही कंपनी का प्रवेश एड-टेक में भी हो गया। यह कंपनी IIT-JEE (एडवांस्ड और मेन) तथा NEET (यूजी) जैसी प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोचिंग कराती है।

डिजिटल दौर में यह भी शामिल
इस समय समाज के हर क्षेत्र में डिजिटल क्रांति हो रही है। इसलिए देश के अनेक संस्थान अपने आप को डिजिटली सक्षम कर रहे हैं। इसी क्रम में अब एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने डिजिटल आर्म शुरू करने का निर्णय लिया है। कंपनी का कहना है कि एलेन डिजिटल मेंटर सपोर्ट, ऑनलाइन और ऑफलाइन सपोर्ट, कॅरियर परामर्श और मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करके छात्रों को उनकी तैयारी के दौरान सक्षम बनाएगा। इसके अतिरिक्त इस मंच के शुभारंभ के साथ, आईआईटी-जेईई और एनईईटी तैयारी के लिए प्रमुख कोर्स के साथ, यह संस्थान नॉन-साइंस अल्पावधि, दीर्घावधि कोर्स का क्यूरेटेड रेंज, कार्यशालाएं और क्रैश कोर्स फॉर्मट्स भी उपलब्ध कराया जाएगा।

और अधिक छात्रों तक पहुचेंगे
एड-टेक क्षेत्र में अपने प्रवेश पर टिप्पणी करते हुए, एलेन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, आनंद माहेश्वरी का कहना है कि इस समय विकल्प तो बहुत हैं, लेकिन शिक्षापद्धति पर प्रश्नवाचक चिह्न लगा हुआ है। इसलिए उन्होंने अपनी सेवाओं को ऐसे और अधिक छात्रों तक पहुंचाने की आवश्यकता महसूस की। जो छात्र उनकी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उनके कोचिंग सेंटर तक पहुंचने में असमर्थ हैं, उनके लिए डिजिटल व्यवस्था हो रही है। डिजिटल तरीके से दी जाने वाली शिक्षा में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

पिछले महीने ही 600 मिलियन डॉलर जुटाए
एलेन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने पिछले महीने ही बोधि ट्री से 600 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। एलेन डिजिटल के लॉन्च के साथ, अब यह समूह देश के अधिक से अधिक शहरों तक ऑफलाइन भी पहुंचने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *