अयोध्या दौरे को रद्द करने का बताया कारण, बोले- मेरी बैकबोन का ऑपरेशन होने वाला है
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे के स्वारगेट इलाके में एक रैली की। इस दौरान उन्होंने अयोध्या दौरे को रद्द करने के पीछे का कारण बताया। उन्होंने कहा, ‘मेरी बैकबोन का ऑपरेशन होने वाला है। लोग अपने मन से कुछ बनाए बताएं, इससे अच्छा मैं ही सच बता दूं।’
ठाकरे ने कहा, ‘मेरा भाषण अगर कोई दिखाता है तो मुझे अच्छा लगता है, लेकिन मुझे इस बात पर आश्चर्य होता है कि लोग मेरे शरीर के हिस्से को भी दिखाते हैं। मुझे समझ में नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों करते हैं। मैंने अपना अयोध्या दौरा कुछ समय के लिए स्थगित किया है। इसे सुनकर कई लोगों को खुशी हुई है और मैंने 2 दिन का सस्पेंस बना कर रखा था। आज मैं पुणे में रैली कर रहा हूं। आज मैं अपना पक्ष महाराष्ट्र को बताऊंगा और देश के सामने रखूंगा।
उन्होंने कहा, ‘लाउडस्पीकर को बंद करने की मांग के बाद मैंने अयोध्या जाने का ऐलान किया। इसके बाद पूरा मामला शुरू हुआ। मैं देख रहा था कि यह सब क्या चल रहा है। मुझे मुंबई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोग लगातार बता रहे थे कि यह क्या चल रहा है। एक समय मुझे ऐसा लगा कि यह एक ट्रैप है और मुझे इसमें फसना नहीं है। इस ट्रैप की शुरुआत महाराष्ट्र से हुई और यह विषय दोबारा से निकाला जा रहा है। धीरे-धीरे मेरे अयोध्या के दौरे से कई लोगों को तकलीफ होने लगी।