भले अभी दुख दे रहा है लेकिन क्या लंबे समय में सुख देगा एलआईसी का शेयर!
एलआईसी का शेयर आज लिस्टिंग पर निवेशकों को घाटा दे गया। हर कैटगरी के निवेशकों को घाटा हुआ। इसका इश्यू प्राइस 949 रुपये था लेकिन बीएसई (BSE) पर इसकी लिस्टिंग करीब नौ फीसदी डिस्काउंट के साथ 867.20 रुपये पर हुई। रिटेल निवेशकों और पॉलिसीहोल्डर्स को सस्ते में एलआईसी का शेयर मिला था लेकिन उन्हें भी लिस्टिंग पर घाटा हो गया। पॉलिसीहोल्डर्स को 889 रुपये और रिटेल निवेशकों को 904 रुपये में एलआईसी का शेयर मिला था। हालांकि लिस्टिंग के तुरंत बाद एलआईसी का शेयर बीएसई पर तेजी के साथ 920 रुपये तक पहुंच गया था लेकिन फिर 900 रुपये के नीचे आ गया।
दोपहर बाद 1.45 बजे एलआईसी का शेयर इश्यू प्राइस से 7.69 फीसदी नीचे और लिस्टिंग प्राइस से 1.01 फीसदी ऊपर 876.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। खराब लिस्टिंग के बावजूद मार्केट के अधिकांश जानकार एलआईसी को लेकर पॉजिटिव हैं और उनका कहना है कि लॉन्ग टर्म में यह शेयर निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। एलआईसी के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को करीब तीन गुन सब्सक्रिप्शन मिला था।
लॉन्ग टर्म निवेश
Religare Broking के (VP-Research) अजित मिश्रा ने कहा कि वाजिब वैल्यूएशन के बावजूद एलआईसी का शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ। इसकी वजह यह है कि मौजूदा बाजार स्थितियां लिस्टिंग के अनुकूल नहीं थीं। उन्होंने कहा कि ऐसे निवेशकों के पास अच्छा मौका है जो एक साल से अधिक समय तक निवेश में बने रहना चाहते हैं। वे एलआईसी के शेयर खरीद सकते हैं या अपने पोर्टफोलियो में और शेयर जोड़ सकते हैं। लॉन्ग टर्म में यह शेयर निवेशकों के लिए दुधारू गाय साबित हो सकता है।