महेश बाबू को पड़ी नेटिजन्स की लताड़
ऐसा लगता है कि साउथ स्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का हालिया स्टेटमेंट कि ‘बॉलिवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’ का अभी अंत नहीं हुआ है। अब, तेलुगु स्टार (South Actor Mahesh Babu) को एक तंबाकू ब्रांड का ऐड करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है। नेटिज़न्स बुरी तरह उनकी खिंचाई कर रहे हैं। महेश बाबू पिछले साल एक पान मसाला के ऐड का हिस्सा बने थे। उनके साथ इसमें टाइगर श्रॉफ भी थे। नेटिज़न्स ने अब महेश बाबू पर हमला बोलते हुए उसी ऐड को फिर से वायरल करना शुरू कर दिया है।
महेश बाबू पर भड़के यूजर्स
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्विटर पर एक तंबाकू ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए मेगास्टार पर सवाल उठाया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘बॉलिवुड महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता, लेकिन पान मसाला कर सकता है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि #महेशबाबू जैसे टीएफआई स्टार्स को ही पान मसाला बेचने की अनुमति है, जबकि बाकी को ऐसा करने के लिए गाली दी जाती है। अच्छा डबल स्टैंडर्ड।’