अमेरिका का बड़ा दावा, रूस के साथ जंग को जीत सकता है यूक्रेन
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का मानना है कि रूस के खिलाफ जंग को यूक्रेन जीत सकता है। हालांकि इसके लिए उसे सही हथियारों और सही मदद की जरूरत होगी। वहीं कीव की सीक्रेट यात्रा के बाद, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि रूस अपने युद्ध के उद्देश्यों में विफल और ‘यूक्रेन सफल हो रहा है।’ एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की यात्रा 24 फरवरी को रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेनी राजधानी की अमेरिकी अधिकारियों की शीर्ष स्तर की यात्रा थी।
ब्लिंकन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और उनके सलाहकारों को बताया कि अमेरिका विदेशी सैन्य वित्तपोषण में 30 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि प्रदान करेगा और साथ ही गोला-बारूद की 16.5 करोड़ डॉलर की बिक्री को मंजूरी दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने सोमवार को पोलैंड-यूक्रेन सीमा के पास कहा, ‘हमें यूक्रेनी सरकार और यूक्रेन के लोगों के लिए हमारे मजबूत समर्थन को सीधे प्रदर्शित करने का अवसर मिला। यह हमारे फैसले के मुताबिक, विस्तार से आमने-सामने बातचीत करने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था।’
‘पश्चिमी यूक्रेन में ल्वीव में वाणिज्यिक दूतावास को बहाल करेंगे’
ब्लिंकन ने कहा कि यूकेनी नेतृत्व के साथ उनकी बातचीत तीन घंटे तक चली। बाद में यूक्रेनी राष्ट्रपति की तरफ से जारी की गई बैठक की फुटेज में ब्लिंकन ने ‘इस भयानक रूसी आक्रमण को पीछे धकेलने में असाधारण साहस और नेतृत्व दिखाने तथा इसमें उन्हें मिली सफलता’ की प्रशंसा की।’ ब्लिंकन ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘हम आपको दुनिया भर में वीडियो पर देखने के आदी हैं, लेकिन यह बहुत अच्छा है, आपको व्यक्तिगत रूप से देखकर अच्छा लगा।’ ब्लिंकन ने यह भी कहा कि यूक्रेन लौटने वाले अमेरिकी राजनयिक राजधानी कीव लौटने से पहले पश्चिमी यूक्रेन में ल्वीव में वाणिज्यिक दूतावास को बहाल करेंगे।