जीत के सफर को जारी रखना चाहेगी केकेआर
पहले मैच में जीत से शुरुआत करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ यहां होने वाले मैच में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगा। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुआई वाले केकेआर (KKR) ने अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को छह विकेट से हराया जबकि आरसीबी को 200 से अधिक रन बनाने के बावजूद पंजाब किंग्स से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले मैच में 57 गेंदों पर 88 रन बनाए और वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (Anuj Rawat) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाना चाहेंगे।
कप्तानी के दबाव से मुक्त होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और वह कोलकाता के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। आरसीबी को यदि जीत दर्ज करनी है तो विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भी पिछले मैच की तरह धमाकेदार पारी खेलनी होगी।