फीचर्डमनोरंजन

रितिक रोशन की कथित गर्लफ्रेंड Saba Azad ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीर

रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अफेयर को लेकर इन दिनों खूब चर्चा में रहीं ऐक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह हॉलिवुड ऐक्ट्रेस Audrey Hepburn की कॉपी करती नजर आ रही हैं। जिन लोगों ने उनकी इस तस्वीर की तारीफें की हैं उनमें से एक रितिक रोशन की मां पिंकी रोशन भी हैं।

इस तस्वीर में सबा ब्लैक टॉप और लेदर स्कर्ट में पोज़ देती नजर आ रही हैं। सबा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैंने बहुत सारी पुरानी मैगज़ीन देखी हैं। मैंने हेपबर्न में ढलने की कोशिश की और बुरी तरह फेल रही, उस दौरान के कुछ और आउटटेक, लेकिन हां मजा आया।’

सबा के इस पोस्ट पर रितिक की मां पिंकी ने दिल खोलकर तारीफ की है लिखा है, ‘यह बेहद क्यूट है और हेपबर्न से काफी कुछ मिलती-जुलती है।’ इसके बाद पिंक रोशन को सबा ने रिप्लाई भी किया है और लिखा है, ‘eeeeee थैंक यू पिंकी आंटी।’ रिचा चड्ढा ने लिखा है, ‘तुम बिल्कुल फेल नहीं हुई, बल्कि जितने इंडियंस को मैंने अब तक देखा है उनमें यह बेस्ट Hepburn है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *