श्रेयस अय्यर ने दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ रचा इतिहास
मिडल ऑर्डर के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Fifty) चोट से वापसी के बाद गजब के फॉर्म में हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार 3 नाबाद हाफ सेंचुरी जड़ी। इसके बाद अब बेंगलुरु में जारी उन्होंने डे-नाइट टेस्ट (IND vs SL Day Night Test) की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी जड़ते हुए एक नया कीर्तिमान बनाया है। वह डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने पहली पारी में 98 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के उड़ाते हुए 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वह यहां शतक बनाने से चूक गए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी 87 गेंदों में 9 चौके की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम एक यूनिक रिकॉर्ड लिस्ट में दर्ज करा लिया।
वह डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बने। उनसे पहले वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई, 2016 में 87 और 116 रन बनाए थे।