सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का होगा पैचअप?
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने बीते साल 2021 के अक्टूबर में अलग होने की जानकारी देकर फैंस को चौंका दिया था। इसके बाद उनके फैंस ने उन दोनों से एक होने की अपील की थी। लेकिन अब सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम से कुछ ऐसा किया है। जिसने उनके और नागा चैतन्य के एक होने की अफवाह को बढ़ा दिया है।
दरअसल, सामंथा रुथ प्रभु ने पति नागा चैतन्य से अलग होने वाले ज्वाइंट स्टेटमेंट वाले पोस्ट को डिलीट कर दिया है। हालांकि, कपल में से किसी पर इस पर कोई रिऐक्शन नहीं आया है। पोस्ट के डिलीट होने के फैंस कयासबाजी करने लगे हैं कि अब ये कपल फिर से हो सकता है। वहीं, रिपोर्ट्स की माने तो सामंथा रुथ अपना इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ पोस्ट डिलीट कर रही थीं और उन्होंने नागा चैतन्य से अलग होने वाला पोस्ट भी डिलीट कर दिया है क्योंकि अब ये पोस्ट उनके लिए मायने नहीं रखता है।
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा था, ‘हमारे सभी शुभचिंतकों। बहुत सोच-विचार के बाद मैंने और चैय ने पति-पत्नी की तरह अपने रास्ते को अलग करने का फैसला किया है। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय से हमारी दोस्ती रही है जो हमारे रिश्ते का आधार थी और जो हमारे बीचे हमेशा खास एक रिश्ता कायम रखेगी। हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से रिक्वेस्ट करते हैं कि इस मुश्किल समय में हमार साथ दें और हमें आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी का खयाल रखें। आपके सपॉर्ट के लिए धन्यवाद।’