बिटकॉइन और इथीरियम सहित ज्यादातर प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट
बीते 24 घंटों में ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखने को मिली है। बिटकॉइन, इथीरियम और टेदर जैसी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। आज यानी रविवार को बिटकॉइन शाम 4.30 बजे 0.26% (24 घंटे में) की गिरावट के साथ 34.49 लाख रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान इसकी कीमत में 9,116 रुपए की गिरावट आई है। इथीरियम की बात करें तो ये भी 0.33% गिरकर पर 2.65 लाख रुपए पर आ गई है।
कारडानो और रिपल में तेजी कारडानो और रिपल में आज तेजी देखने को मिल रही है। कारडानो आज 8.67% बढ़ा है। यह बीते 24 घंटों में 8.52 रुपए बढ़कर 111.87 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं रिपल में 0.12% की तेजी आई है।
आगे जारी रह सकता है उतार चढ़ाव
एक्सपर्ट्स का कहता है कि दुनिया में फिर से कोरोना केस बढ़ने लगे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में क्रिप्टोकरेंसी में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आने वाले दिनों में सोने में तेजी देखने को मिल सकती है।