साउथ अफ्रीका का 5वां विकेट गिरा, शार्दूल ठाकुर ने लिया चौथा विकेट
जोहान्सबर्ग टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई है। दूसरे सेशन में साउथ अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन है। तेंबा बाउमा और मार्को जेन्सन क्रीज पर हैं। शार्दूल ने दूसरे दिन मेजबान टीम के गिरे सभी चार विकेट अपने नाम किए हैं। काइल वेरेना लंच के बाद उनके चौथे शिकार बने।
अफ्रीकी टीम का दूसरा विकेट 88 के स्कोर पर गिरा था, लेकिन इसके बाद टीम की पारी लड़खड़ाई और 102 रनों तक 4 विकेट गंवा दिए। दूसरे दिन के तीनों विकेट पहले सेशन के आखिरी आधे घंटे में गिरे और तीनों शार्दूल ने लिए। दूसरे सेशन में अब तक कोई विकेट नहीं गिरा है।
क्या पंत ने गेंद को टप्पा खाने के बाद लपका
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रैसी वान डेर डूसेन के आउट होने पर विवाद हो गया है। ठाकुर की गेंद पर ऋषभ पंत ने उनका कैच लपका था। रिप्ले से लग रहा है कि पंत के कैच लपकने से पहले गेंद जमीन पर टप्पा खा गई है। हालांकि, बल्लेबाज डूसेन ने इसके लिए अपील नहीं की और अंपायर को भी लगा कि कैच क्लीन है।
बाद में बताया गया कि अंपायर्स ने लंच के दौरान रिप्ले देखा और पाया कि कैच न होने के सबूत अपर्याप्त हैं डिसीजन थर्ड अंपायर के पास रेफर किए जाने पर भी ऑनफील्ड अंपायर का निर्णय ही कायम रहता। इसलिए अंपायर्स ने भारतीय टीम से यह नहीं पूछा कि क्या वे बल्लेबाज को फिर से बुलाना चाहते हैं।