सुहाना खान को टक्कर दे सकती हैं सारा तेंडुलकर
सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) की क्यूट बेटी सारा तेंडुलकर (Sara Tendulkar) अब बड़ी होकर मॉडलिंग की दुनिया में कदम बढ़ा चुकी हैं। सारा पिछले कुछ समय से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसकी एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं। सारा हाल ही में एक कॉन्सर्ट में पहुंचीं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुआ। इसके अलावा सचिन तेंडुलकर की लाडली सारा की मॉडलिंग वाली तस्वीरों पर लोगों ने उनसे सवाल भी करना शुरू कर दिया है- ऐक्टिंग का ख्याल है क्या? सारा में वो सारी खूबियां हैं, जो उन्हें बॉलिवुड का अगला स्टार बनाने का दम रखती हैं।
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से मेडिसीन की पढ़ाई
सचिन तेंडुलकर की वाइफ अंजलि तेंडुलकर पेशे से डॉक्टर हैं और उनकी लाडली सारा भी पढ़ाई में अपनी मां के नक्शे-कदम पर ही हैं। सारा ने स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल से की है, जहां ज्यादातर फिल्म स्टार्स अपने बच्चों को पढ़ाते हैं। इसके बाद सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से मेडिसीन में ग्रैजुएशन किया है, और ऐसा लग रहा था कि उनका इंटरेस्ट मां के प्रफेशन में है, लेकिन उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में एंट्री मारकर तहलका मचा दिया है।