पाकिस्तान के पास US एम्बेसी के स्टाफ को सैलरी देेने के लिए फंड्स नहीं
अमेरिका में मौजूद पाकिस्तान एम्बेसी के कुछ स्टाफ मेंबर्स को चार महीने से सैलरी नहीं मिली। इनमें से नाराज कुछ कर्मचारियों ने जॉब ही छोड़ दी। दो दिन पहले सर्बिया में मौजूद स्टाफ की तरफ से भी ऐसी ही शिकायत सामने आई थी। एम्बेसी ने वहां अपने ट्विटर हैंडल पर ही इसकी जानकारी देते हुए इमरान खान सरकार पर तंज कसा था। कतर से भी ऐसी ही बातें सामने आ रही हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
अमेरिका में दिक्कतें बढ़ीं
पाकिस्तान के अखबार ‘द न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में पाकिस्तानी एम्बेसी के पास फंड्स खत्म हो चुके हैं। इसके कई सबूत भी सामने हैं। हालात ये हो गए हैं कि एम्बेसी के पास अपने स्टाफ को सैलरी देने का पैसा भी नहीं बचा है। अब एम्बेसेडर किसी तरह स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे कब तक यह कर पाएंगे? कहा नहीं जा सकता। अब तक एम्बेसी की तरफ से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है। लेकिन, माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ और एम्बेसी से भी इसी तरह की खबरें आ सकती हैं क्योंकि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब या कहें दिवालिया होने की कगार पर है।
चार महीने से सैलरी नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की एम्बेसी में पांच कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें चार महीने से सैलरी नहीं मिल सकी है। इन्हें आखिरी बार जुलाई में सैलरी दी गई थी। इसके बाद अगस्त से नवंबर तक किसी तरह का भुगतान नहीं किया गया। ये वो स्टाफर हैं जिन्हें अमेरिका में ही हायर किया गया था। ये लोग करीब 10 साल से एम्बेसी में काम कर रहे थे।