‘बंटी बबली 3’ के लिए तैयार हैं रानी मुखर्जी
बंटी बबली 1 में धमाल मचा चुकी रानी मुखर्जी एक बार फिर से बंटी बबली 2 में धमाल मचाने की लिये तैयार हैं। उनका उत्साह इसी बात से समझा जा सकता है कि वो सीजन 3 के लिए अभी से तैयार हैं। हालांकि बंटी बबली 2 में अभिषेक बच्चन नही होंगे, जिनको शूट के दौरान रानी ने मिस भी किया। शूट और निजी जिंदगी पर रानी ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की है।
कभी पुलिस तो कभी चोर किसमे ज्यादा मजा आता है?
मजा दोनो आता है, क्योंकि मर्दानी में लोगों को धोने में मजा आता है तो वहीं बंटी और बबली में कॉमेडी करने में मजा आता है।
फिल्म में नकली बंटी और बबली आए हैं उस वक्त कितना गुस्सा आया और फिल्म में कॉपी आ गए है लेकिन अब तक आपको असल जिंदगी में कोई कॉपी नही कर पाया?
इस फिल्म में मिलेनियस वर्सेज ओरिजनल्स हैं। 2005 में बंटी और बबली की जोड़ी टेक्नो सेवी नहीं थी। अभी के जो बंटी बबली हैं वह बहुत ही टेक्नो सेवी हैं। असली और नकली बंटी बबली के बीच में किस तरह का क्लास दिखाया गया। वह दर्शकों को जरूर पसंद आएगा ऐसी उम्मीद है।
कितना जुड़ा हुआ पाती है खुद को इस किरदार से?
अब मैं खुद एक हाउसवाइफ हूं। मैं बहुत ही विम्मी से रिलेटेबल फील करती हूं। अपने इस किरदार के साथ जिनी और पप्पू का जो रिश्ता वह मुझे बहुत ही प्यारा लगता है।
सेट का माहौल?
सेट पर बहुत हंसी मजाक का माहौल रहा करता था। दोनों ही बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। दोनों ने काम भी बहुत अच्छा किया है। जब हम चारों सेट पर साथ होते थे अपने आप बहुत हंसा करते थे। सबसे ज्यादा सैफ हमे हंसाते थे। हमारे जो सीन्स हैं, उसे करते हुए भी हंस पड़ते थे। हम चारों ही बंटी और बबली थ्री के लिए पूरी तरह से तैयार है।