गार्ड ने पपाराजी को दिया धक्का तो नाराज हुईं सारा अली खान
सारा अली खान इस वक्त अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही इस फिल्म का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया। लेकिन जब सारा इवेंट खत्म होने के बाद वापस अपनी कार में बैठने के लिए निकलीं तो कुछ ऐसा हुआ कि सारा को गुस्सा आ गया। सारा ने इसके लिए पपाराजी से माफी भी मांगी। पूरा मामला क्या है, आइए बताते हैं।
दरअसल, सारा की कार को पपाराजी ने घेरा हुआ था। सारा जब कार की ओर बढ़ रही थीं तो एक सिक्यॉरिटी गार्ड ने पपाराजी को धक्का मारा। सारा को जब यह बात पता चली तो वह नाराज हो गईं। वह तुरंत वहां आईं और पपाराजी से माफी मांगी। साथ ही उन्होंने सिक्यॉरिटी गार्ड से भी माफी मांगने के लिए कहा।
सारा ने खुद मांगी माफी, फिर गार्ड से बोलीं- माफी मांगना उनसे
सारा अली खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सारा कह रही हैं, ‘किधर है वो? आपने गिराया किसको? जिसे गिराया वो चले गए। सॉरी बोलना प्लीज उनको। आप ऐसा नहीं करिए। आप धक्का नहीं दे सकते किसी को।’ इसके बाद सारा सभी पपाराजी को सॉरी बोलती हैं और कार मैं बैठ जाती हैं।