CM ने कहा – पड़ोसी राज्यों से कम रहेगा दाम
छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ और सस्ते हो सकते हैं। वाणिज्यिक कर विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है। बताया जा रहा है, पेट्रोल – डीजल पर पांच से छह रुपए तक की कटौती हो सकती है। इसका फैसला 22 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में होना है।
गुरुवार को भिलाई रवाना होने से पहले रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पड़ोसी राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीज़ल की कीमत हमेशा कम रहेंगी। पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ बैठक में मैंने कहा था आप थोड़ा-थोड़ा कम क्यों कर रही हैं। एक्साइज ड्यूटी को 2014 से पहले की स्थिति में लाइए और सेस खत्म कीजिए। महंगाई कम हो जाएगी। लेकिन वे हमारी बात तो मानेंगी नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा, 22 नवम्बर को कैबिनेट की बैठक बाकी राज्यों की कीमतों का अध्ययन करके इस पर निर्णय लिया जाएगा। वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को बताया था, उनके विभाग ने कटौती का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। फैसला मुख्यमंत्री को लेना है। 22 नवंबर को कैबिनेट की बैठक है। इसी में विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा कर कुछ फैसला होगा।
बताया जा रहा है, केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद राज्य सरकार दबाव में है। उसे राजस्व संसाधन की भी चिंता है वहीं घरेलू राजनीति में मतदाताओं को साधे रखने के लिए पेट्रोल-डीजल को सस्ता बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारी भी दिखानी है। केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से भाजपा शासित लगभग सभी राज्यों ने VAT कम किया है। अब भाजपा प्रदेश भर में प्रदर्शन कर सरकार पर VAT कम करने का दबाव बना रही है। वहीं विभिन्न वर्गों से भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने की मांग उठ रही है।