एक्शन और मनोरंजन से भरपूर है अक्षय कुमार-कटरीना की सूर्यवंशी
बतौर डायरेक्टर रोहित शेट्टी की पहली फिल्म ‘जमीन’ थी। वह प्लेन हाईजैक करने वाले पाक आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने वाली कहानी थी। ये साल 2003 में आई थी। उसके बाद से रोहित शेट्टी ने कॉमेडी फिल्मों को अलग जगह, जमीन और रुतबा मुहैया कराया। अब जमीन के 18 साल बाद वो ‘सूर्यवंशी’ लेकर आए हैं। इसने एक बार फिर उनकी वापसी उसी जोन में की है, जिससे उन्होंने 18 साल पहले अपने डायरेक्शन का आगाज किया था। कहना गलत नहीं होगा कि उनके इस फिल्म के ‘वंश’ के ‘सूर्य’ ने उनका सितारा अस्त नहीं होने दिया है।
खिलाड़ी कुमार की एक्शन में वापसी
इस फिल्म ने अक्षय कुमार की भी वापसी बतौर एक्शन स्टार उस अक्षय कुमार की ओर किया है, जिनके फिल्मी सफर का आगाज स्टंट और एक्शन स्टार के तौर पर हुआ था। वो भी मगर हाल के बरसों में अपनी कॉमेडी से अपने चाहने वालों को एंटरटेन करते रहे हैं।
सह-कलाकारों का मिला भरपूर सहयोग
यहां कटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, निकेतन धीर, सिकंदर खेर, जैकी श्रॉफ, कुमुद मिश्रा, जावेद जाफरी, राजेंद्र गुप्ता, विवान भतेना और अन्य साथी कलाकारों ने अक्षय को भरपूर कॉम्प्लिमेंट किया है। रही सही कसर अजय देवगन और रणवीर सिंह ने अपने एक्सटेंडेड कैमियो से पूरी की है। रोहित शेट्टी ने स्टार पावर का बेहद सधा हुआ इस्तेमाल किया है। वो ऐसा इसलिए कर पाए हैं, क्योंकि उन्हें अपने राइटरों संचित बेंद्रे, विधि घोडगांवकर, युनूस सजावल का साथ मिला है।