सैम डिसूजा का दावा- आर्यन को छोड़ने के लिए गोसावी और प्रभाकर ने शाहरुख के स्टाफ से लिए थे 50 लाख रु.
क्रूज ड्रग्स केस में सोमवार को फिर एक नया ट्विस्ट आ गया। इस केस में गवाह रहे सैम डिसूजा कई दिनों बाद अचानक ABP न्यूज चैनल के सामने आया और उसने यह दावा किया कि आर्यन मामले में शाहरुख खान के स्टाफ और गवाह बने कुछ लोगों के बीच डील हुई थी। सैम ने बताया कि इस डील में किरण गोसावी और प्रभाकर सइल का हाथ था। दोनों ने शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी से 50 लाख रुपए टोकन मनी के तौर पर लिया था।
गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर ने कही थी 25 करोड़ रुपए की बात
इससे पहले प्रभाकर सइल ने दावा किया था कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा को आर्यन खान केस के मामले में 25 करोड़ रुपए की डील पर बात करते सुना था। प्रभाकर का दावा था कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपए NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी। इसी आरोप पर सैम ने सफाई दी है।
इसलिए शाहरुख के स्टाफ को वापस किए पैसे
सैम के मुताबिक, उन्हें इस बात का शक हो गया था कि प्रभाकर और गोसावी मिलकर कोई खेल खेल रहे हैं, इसलिए उसने इस पैसे को पूजा ददलानी को वापस करवा दिया। सैम ने यह भी बताया कि NCB के अधिकारियों को इस डील की कोई जानकारी नहीं थी। सैम ने यह भी आरोप लगाया कि किरण गोसावी और प्रभाकर ने मिलकर यह पूरा खेल रचा था।
आर्यन ने पूजा को भेजा था ‘वॉयस नोट’
सैम ने बताया कि उन्हें तीन तारीख की सुबह पता चला कि यह आर्यन खान है। आर्यन खान ने ही उन्हें पूजा ददलानी से बात करवाने के लिए कहा था। उस गोसावी ने कहा था कि आर्यन एक दम क्लीन है और हमें उसकी मदद करनी है। मैंने कन्फ़र्मेशन नहीं दिया कि मैं हेल्प करूंगा, मैंने सिर्फ इतना कहा कि हम ट्राई कर सकते हैं। गोसावी ने आर्यन खान का एक सिल्वर बैग भी दिखाया था। इसके बाद किरण गोसावी के मोबाइल पर आर्यन ने एक वॉयस रिकॉर्ड किया था। आर्यन ने इसे वॉयस नोट में कहा था ‘पापा, मैं एनसीबी में हूं’। फिर किरण गोसावी मोबाइल फोन लेकर एनसीबी ऑफिस से बाहर आ गया।”