अपना छत्तीसगढ़ हुआ 21 साल का
आज छत्तीसगढ़ के 21 वर्ष पूरे हो गए हैं। देखिए 22वें साल में कदम रखने वाले इस राज्य ने दुनिया में कैसे अपनी अलग पहचान बनाई…
शिक्षा – अकेले रायपुर में ये सभी उच्च शिक्षण संस्थान
- आईआईटी: रायपुर-भिलाई के बीच 2016 में इसकी स्थापना की गई।
- ट्रिपल आईटी: नया रायपुर में 2015 में इस कॉलेज की स्थापना की गई।
- आईआईएम: देश के 10वें आईआईएम की स्थापना 2010 में रायपुर में की गई।
- एनआईटी: 1 दिसम्बर 2005 को इस कॉलेज को केंद्र ने एनआईटी का दर्जा दिया।
- हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी: 2003 में नया रायपुर में स्थापना की गई।
- एम्स: 2012 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रायपुर में स्थापना की।
उद्योग – नक्सल क्षेत्रों में भी उद्योगों ने पकड़ी रफ्तार
- डैनेक्स: दंतेवाड़ा की इस फैक्ट्री में नक्सल पीड़ित महिलाओं को भी रोजगार दिया जा रहा।
- लौह अयस्क: सबसे श्रेष्ठ लौह अयस्क का उत्पादन दल्ली-राजहरा व बैलाडीला से होता है।
- कोसा सिल्क: जांजगीर से उच्च गुणवत्ता का कोसा सिल्क पूरी दुनिया में निर्यात किया जाता है।
- एनएमडीसी: किरंदुल-बचेली से देश को मिलता है 67 प्रतिशत लौह अयस्क।