IRCTC के निवेशकों को तगड़ा झटका, शेयर 10.64% टूटा
नई दिल्ली
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को आईआरसीटीसी (IRCTC) के निवेशकों को तगड़ा झटका लगा है। बीएसई पर कारोबार की शुरुआत में ही आईआरसीटीसी का शेयर (IRCTC Share) 10.64% फीसदी टूट गया। इस वक्त शेयर की कीमत 4130.05 रुपये पर है। सोमवार सुबह कारोबार शुरू होने पर आईआरसीटीसी का शेयर 4660 रुपये पर खुला।
सुबह 11.30 बजे तक हुए कारोबार के दौरान शेयर टूटकर 3960.05 रुपये तक के स्तर पर आ गया था। इससे पिछले ट्रेड में शेयर 4621.85 रुपये की कीमत पर बंद हुआ था।
मार्केट कैप कहां
आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के शेयरों के लिए अपर प्राइस बैंड 5,084.00 रुपये (10%) और लोअर प्राइस बैंड 3,928.60 रुपये (15%) है। मार्केट कैप की बात करें तो इस वक्त यह 66,304.80 करोड़ रुपये पर है। पिछले सप्ताह 19 अक्टूबर को कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था।