कुंदुज में शिया मस्जिद में बड़ा धमाका, नमाज पढ़ने आए 50 लोगों की मौत
काबुल
अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बावजूद आम नागरिकों पर हमले बंद नहीं हो रहे हैं। उत्तरी प्रांत कुंदुज में स्थित एक मस्जिद को लक्ष्य बनाकर किए गए हमले में 50 लोगों के मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि इस हमले में कम से कम 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। हमलावर ने जुमे की नमाज के लिए इकट्ठा हुई भीड़ को निशाना बनाया।
जबीउल्लाह मुजाहिद ने की पुष्टि
अफगानिस्तान के सूचना और संस्कृति के उप मंत्री जबीउल्लाह मुजाहिद ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि आज दोपहर में, राजधानी कुंदुज के खानाबाद बंदर इलाके में, हमारे शिया नागरिकों की एक मस्जिद को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया, जिसमें हमारे कई हमवतन शहीद हो गए और घायल हो गए।
हमले की किसी भी गुट ने नहीं ली जिम्मेदारी
कुंदुज में शिया समुदाय की मस्जिद पर हुए हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इसके बावजूद माना जा रहा है कि इस विस्फोट के पीछे अफगानिस्तान में सक्रिय आईएसआईएस खुरसान गुट का हाथ हो सकता है। आईएसआईएस शिया मुस्लिमों का विरोध करता है। इतना ही नहीं, वह हजारा और दूसरे अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों का भी विरोधी है।