विराट कोहली के बाद RCB का अगला कप्तान कौन
नई दिल्ली
विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ देंगे। कोहली ने इसकी घोषणा हाल में सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर इसकी जानकारी दी।
अब सवाल ये है कि कोहली (Virat Kohli) के बाद आरसीबी की कप्तानी कौन करेगा? भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमन में कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कोहली के उत्तराधिकारी के नाम सुझाए हैं।
विराट ने इससे पहले टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का भी फैसला लिया। वह आगामी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के बाद टीम इंडिया की टी20 में कप्तानी नहीं करेंगे। टी20 विश्व कप का आयोजन इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होगा।
हालांकि कप्तानी छोड़ने के बाद कोहली बतौर बल्लेबाज आईपीएल और टी20 में भारत की ओर से खेलते रहेंगे। कोहली आरसीबी की ओर से 13 साल से खेल रहे हैं। अगले साल आईपीएल में खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) होगा और कई बड़े खिलाड़ी मैदान में होंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पोलार्ड (Kieron Pollard)से लेकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और डेविड वॉर्नर (David Warner) की भी नीलामी हो सकती है।