13 थर्ड जेंडर बने पुलिस में कॉन्स्टेबल, सीएम ने किया सम्मानित
रायपुर
छत्तीसगढ़ पुलिस में थर्ड जेंडरों (Third Gender Constable In Chhattisgarh Police) की नियुक्ति शुरू हो गई है। 13 थर्ड जेंडर छत्तीसगढ़ पुलिस में कॉन्स्टेबल बने हैं। सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें सम्मानित किया है। भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में थर्ड जेंडर समुदाय के 13 नव-नियुक्त पुलिस आरक्षकों को सम्मानित किया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सबने थर्ड जेंडर के कल्याण के लिए संचालित कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ शासन की नीति का लाभ उठाकर अपने जीवन को एक नई दिशा दी है।
सीएम ने उन लोगों से अपील की है कि आप सब अपने समुदाय के लिए प्रेरक बनकर लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करें। इस मौके पर सभी आरक्षकों ने मुख्यमंत्री को राज्य में थर्ड जेंडर समुदाय के कल्याण, पुनर्वास एवं संरक्षण हेतु बनाई गई पॉलिसी के लिए आभार जताया। वहीं, भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में सभी जाति, वर्ग, समुदाय और लिंग के व्यक्तियों हितों और उनके संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रही है। सामाजिक सद्भाव और समरसता को आगे बढ़ाना राज्य सरकार की नीति है।