शहनाज के भाई शहबाज ने बनवाया सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे का टैटू

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत के सदमे से फैन्स और करीबी लोग अब तक उबर नहीं पाए हैं। एक तरफ जहां शहनाल गिल (Shehnaaz Gill) अभी भी सदमे में हैं, वहीं उनके भाई शहबाज और पिता संतोख भी गमजदा हैं। हर कोई सिद्धार्थ शुक्ला को अपने-अपने तरीके से याद कर रहा हैं। दुख की इस घड़ी में बेटी का साथ देने के लिए जहां पिता संतोख सिंह (Santokh Singh Shehnaaz tattoo) ने हाल ही शहनाज के नाम का टैटू बनवाया था, वहीं अब शहबाज (Shehbaz Badesha) ने शहनाज के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला का टैटू बनवाया है।

शहबाज ने अपनी बाजू पर सिद्धार्थ शुक्ला के चेहरे का टैटू बनवाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टैटू में सिद्धार्थ शुक्ला का हंसता हुआ चेहरा देख फैन्स एक बार फिर इमोशनल हो गए हैं।

एक फैन ने कहा, ‘बहुत बड़ी याद है।’ एक अन्य फैन ने कॉमेंट किया, ‘स्ट्रॉन्ग रहना भाई और शहनाज को भी स्ट्रॉन्ग रहने के लिए बोलना।’ एक और फैन ने लिखा, ‘आज सिद्धार्थ की बहुत याद आ रही है। उम्मीद है कि आप और सना ठीक होंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *