देश के सबसे बड़े बैंक ने घटाई होम लोन पर ब्याज दरें
नई दिल्ली
SBI Home Loan: अगर आप भी आगामी त्योहारी सीजन में अपना घर खरीदने का सपना सजा रहे हैं तो देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आप को बड़ी राहत दी है। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए होम लोन के ब्याज दर में कटौती की है।
भारतीय स्टेट बैंक ने इस बारे में गुरुवार 16 सितंबर को एक प्रेस रिलीज जारी किया है। अब तक अगर कोई व्यक्ति एसबीआई से होम लोन के रूप में ₹75 लाख से अधिक लेना चाहता था तो उसे 7.15 फीसदी के हिसाब से ब्याज चुकाना पड़ता था। फेस्टिव सीजन में SBI ने किसी भी रकम के होम लोन पर ब्याज दर 6.7 फीसदी कर दी है।
कितनी होगी बचत?
भारतीय स्टेट बैंक के इस फैसले से होम लोन लेने वाले ग्राहकों को 45 बेसिस प्वाइंट की बचत होगी। अगर कोई व्यक्ति 30 साल के लिए ₹75 लाख का होम लोन लेता है तो उसे इससे ₹8 लाख तक की बचत हो सकती है।
15 बेसिस पॉइंट की बचत
एसबीआई ने कहा है कि नॉन सैलरीड लोगों को अब तक होम लोन के लिए 15 बेसिस पॉइंट अधिक ब्याज पर होम लोन मिलता था। फेस्टिव सीजन में इस अंतर को भी खत्म कर दिया गया है। बैंक ने एक बयान में कहा, “अब SBI से होम लोन लेने में किसी व्यक्ति के पेशे के हिसाब से कोई भेद भाव नहीं किया जाएगा। इससे नॉन सैलरीड पेशेवर को फेस्टिव सीजन में होम लोन पर 15 बेसिस पॉइंट की बचत होगी।”