इस्लामिक अमीरात सरकार के उद्घाटन में नहीं होंगे शामिल
मॉस्को
अफगानिस्तान में नए सरकार के औपचारिक ऐलान के ठीक पहले रूस ने तालिबान को बड़ा झटका दिया है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने कहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के उद्घाटन समारोह में रूस किसी भी तरह से हिस्सा नहीं लेगा। लेकिन, अफगान वार्ता के लिए रूस के राजदूत दिमित्री झिरनोव ने कहा कि वह इसमें शामिल होंगे। प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने तालिबान सरकार के उद्घाटन की तारीख की भी पुष्टि करने से इनकार कर दिया। रूस के कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तालिबान 11 सितंबर को अपने सरकार का ऐलान करने की तैयारी में है।
तालिबान से पल्ला झाड़ रहा रूस
आरआईए समाचार एजेंसी ने बताया कि रूस के संसद के ऊपरी सदन के अध्यक्ष ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि राजदूत स्तर के अधिकारियों के जरिए तालिबान सरकार के उद्घाटन में रूस का प्रतिनिधित्व किया जाएगा। हालांकि, अब साफ हो गया है कि तालिबान सरकार में कई खूंखार आतंकियों की मौजूदगी देखकर रूस ने अपना पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है।
तालिबान से बातचीत का कोई इरादा नहीं
क्रेमलिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूसी संघ तालिबान के साथ बातचीत करने की योजना नहीं बना रहा है। पेसकोव ने कहा कि उन्होंने अपने दूतावास के माध्यम से तालिबान से संपर्क किया है क्योंकि यह युद्धग्रस्त देश में तैनात राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए और अन्य तकनीकी मुद्दों के लिए भी आवश्यक था। इससे पहले व्लादिमीर पुतिन ने खुद कहा था कि वह काबुल मे रूस के दूतावास को बंद या स्थानांतरित नहीं करने जा रहे हैं।