सोना हुआ और सस्ता

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना छह रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,123 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,129 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी इस दौरान 515 रुपये घटकर 61,821 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,336 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,811 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी 23.82 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।सोने का हाजिर भाव (Spot Gold Price) इस वक्त इसके रिकॉर्ड हाई से 10885 रुपये टूट चुका है। पिछले साल अगस्त में सोने की दिल्ली सर्राफा बाजार में कीमत 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच सोने की कीमत में तेज उछाल दर्ज किया गया था। फिलहाल सोने में कभी तेजी और कभी गिरावट देखने को मिल रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते सोना आने वाले दिनों में और महंगा हो सकता है। इस साल के आखिर तक ये 50 हजार रुपये तक जा सकता है।सोने का आयात अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान कई गुना बढ़कर 7.9 अरब डॉलर (58,572.99 करोड़ रुपये) हो गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष कोराना वायरस के प्रकोप और सख्त लॉकडाउन के चलते इसी अवधि में सोने का आयात 68.8 करोड़ डॉलर (5,208.41 करोड़ रुपये) तक गिर गया था। अप्रैल-जून 2021 तिमाही में चांदी का आयात 93.7 प्रतिशत घटकर 3.94 करोड़ डॉलर रहा। मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-जून के दौरान सोने के आयात में इतनी वृद्धि से देश का व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच अंतर बढ़कर लगभग 31 अरब डॉलर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *