कांग्रेस नेता बोले- देश में 70 साल में बनी संपत्ति बेच रही सरकार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्राइवेटाइजेशन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में 70 साल में जो भी पूंजी बनी, मोदी सरकार ने उसे बेचने का फैसला किया है। रेलवे को निजी हाथों में बेचा जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री सबकुछ बेच रहे हैं।
राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्मृति ईरानी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 2008 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बारे में एक आरएफपी तब घोषित हुआ, तब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। क्या राहुल गांधी का ये आरोप है कि जिस सरकार की मुखिया उनकी माताजी थी वे सरकार देश बेच रही थी? पारदर्शिता के साथ जिस सरकार ने राष्ट्र की तिजोरी भरने का काम किया और कांग्रेस के लुटेरों से सुरक्षित किया, राहुल गांधी उसी सरकार पर छींटाकशी कर रहे हैं।
स्मृति ने कहा कि कल वित्त मंत्री ने साफ कहा है कि मॉनिटाइजेशन की प्रक्रिया में सरकार अपनी ऑनरशिप बरकरार रखेगी। इस प्रोसेस के लिए सभी राज्य भी अपने नोडल ऑफिसर नियुक्त करेंगे
सरकार 1.50 लाख करोड़ में रेलवे बेच रही
राहुल गांधी ने कहा कि रेलवे देश की रीढ़ है। गरीब आदमी एक शहर से दूसरे शहर रेल के बिना सफर नहीं कर सकता है, लेकिन मोदी सरकार 1.50 लाख करोड़ रुपए में रेलवे के 400 स्टेशन, 150 ट्रेनें और रेलवे ट्रैक बेच रही है। उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को अगाह करते हुए कहा कि अगर रेलवे का प्राइवेटाइजेशन होगा, तो आपके रोजगार पर भी खतरा होगा।