राकेश बापट को रोते हुए देख भड़कीं एक्स-वाइफ रिद्धि डोगरा

‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के हाल ही के एपिसोड में राकेश बापट (Raqesh Bapat) के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे वह बुरी तरह टूट गए और पापा को याद कर रोने लगे। पंचायत टास्क के दौरान सही तरह से फैसला न ले पाने के कारण उनका प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) के साथ झगड़ा हो गया। प्रतीक ने राकेश बापट को ‘स्पाइनलेस’ कह दिया जो उन्हें बुरी तरह चुभा और वह बाद में यह कहकर रोने लगे कि वह एक फौजी के बेटे हैं और कभी भी गलत चीज के लिए नहीं लड़ेंगे।

राकेश बापट को यूं टूटा हुआ और रोता हुआ देखकर उनकी एक्स-वाइफ रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) बुरी तरह भड़क गईं। राकेश बापट के इस रोने वाले वीडियो को ऐक्टर के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को देख रिद्धि खुद पर काबू न रख सकीं और कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘अच्छाई और मानवता के आधार पर ही एक विनर चुना जाता है। दुर्भाग्य की बात है कि इस दुनिया में चिल्लाकर बोलने, शब्दों को ट्विस्ट करके बोलने और लोगों को बोलने न देने को एंटरटेनमेंट माना जाता है। लेकिन हममें से कुछ हैं जो मानवता के पक्ष में हैं और यही मायने रखता है।’

बता दें कि राकेश बापट को प्रतीक सहजपाल द्वारा ‘स्पाइनलेस’ बोलना बुरा लगा था, लेकिन इससे भी ज्यादा बुरा इस बात का लगा कि उनके 15 साल के दोस्त निशांत भट्ट (Nishant Bhatt) भी प्रतीक की तरफ थे और लड़ाई के बीच उनका एक बार भी साथ नहीं दिया। यह बात उनको बहुत चुभी और इसी बात को वह शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) के सामने शेयर कर दुखी भी गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *