मनवा बीजापुर राष्ट्रीय सायकल रेस का आयोजन
–जिले के सभी वर्गो के योगदान से पहली बार हुआ राष्ट्रीय स्तर का आयोजन
दक्षिणापथ,बीजापुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में राष्ट्रीय स्तर का सायकल रेस का आयोजन किया गया। मनवा बीजापुर बढ़ता बीजापुर, सवंरता बीजापुर के थीम पर इस भव्य आयोजन का श्रेय विधायक विक्रम मंडावी जिला प्रशासन सहित जिले के विभिन्न संगठनों एवं आम जनता का अद्वितीय योगदान रहा। इस सफल आयोजन का लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। मनवा बीजापुर सायकल रेस स्पर्धा बीजापुर से शुरू होकर नैमेड़ चौक एवं पुनः वहां से बीजापुर तक 30 किलोमीटर का सफर था। इस आयोजन को और भी रोचक बना दिया गया। जब सायकल लेकर विधायक विक्रम मंडावी, डीआईजी कोमल सिंह कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, एसपी कमलोचन कश्यप सहित वरिष्ठ अधिकारीगण इस रेस में भागीदारी निभायी। रेस में प्रथम दसवें स्थान तक के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी के कर कमलों द्वारा किया गया। विजेताओं को पुरस्कार हेतु जिले के विभिन्न संगठनों ने अपना योगदान दिया। प्रतिभागियों में विजेता के रूप में प्रथम स्थान पर द्वारिकाधीश, द्वितीय स्थान मंजीत कुमार, तृतीय स्थान नन्दकिशोर, चतुर्थ स्थान शैलेन्द्र मेन्ड्रे, पांचवे स्थान में सत्यम यादव, छठें स्थान पर साजन कुर्रे, सातवें स्थान दुष्यंत, आठवें स्थान पर अशोक वर्मा, नवें स्थान पर मिथिलेश कपूर एवं दसवें स्थान सागर सेन रहे। प्रथम पुरस्कारके रूप में 31 हजार रूपए नगद राशि, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रूपए एवं तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपए की नगद राशि प्रदान किया गया। वहीं चौथे से दसवें स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को साईकिल से पुरस्कृत किया गया। इनके अतिरिक्त महिला प्रतिभागी में प्रथम स्थान पर एलिजाबेथ, द्वितीय स्थान पर सुनीता पैकरा को भी पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी भव्य आयोजन के लिए जिलेवासियों को बधाई दी। वहीं विधायक विक्रम मंडावी एवं कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने जिलेवासियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु योगदान देने पर बधाई दी एवं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत सदस्य एवं बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया तथा अन्य जनप्रतिनिधियों सहित डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, डीएफओ अशोक पटेल, जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू, एसडीएम देवेश कुमार ध्रुव सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।