Uncategorised

संक्रमित मां करा सकती है ब्रेस्टफीडिंग; वैक्सीन लगवाना भी जरूरी

कोरोना से संक्रमित होने वाली महिलाओं को ब्रेस्टफीडिंग करानी चाहिए या नहीं और वैक्सीनेशन के बाद बच्चे को दूध पिलाएं या नहीं? ये सवाल कई महिलाओं के जेहन में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कहता है कि ऐसी महिलाएं बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग करा सकती हैं, लेकिन कुछ सावधानियां बरतकर। जैसे- आपने आसपास की चीजों को डिसइन्फेक्ट करें, बच्चे को गोद में लेने से पहले हाथों को साबुन-पानी या सैनेटाइजर से साफ करें और मास्क लगाएं। अगर संक्रमण ज्यादा है, तो बच्चे के लिए एक्सप्रेस मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अब बात करते हैं मां के वैक्सीनेशन की। मुम्बई के जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में लेक्टेशन कंसल्टेंट डॉ. मानसी शाह कहती हैं, गर्भवती और ब्रेस्टफीड कराने वाली महिलाएं वैक्सीन लगवा सकती है। इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में ये बातें ध्यान रखें

  • ब्रेस्टफीडिंग जारी रखें: कोविड वैक्सीन लगने के बाद भी ब्रेस्टफीडिंग जारी रखें, क्योंकि वैक्सीनेशन के बाद शरीर में एंटीबॉडी बनना शुरू होती हैं। ये ब्रेस्टफीडिंग के जरिए बच्चे में पहुंचती हैं और उसकी इम्यूनिटी बढ़ती है।
  • शरीर में पानी की कमी न होने दें: वैक्सीनेशन से पहले और बाद में शरीर में पानी की कमी न होने दें। शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा मां को बीमारियों और वैक्सीन के संभावित साइड इफेक्ट से भी दूर रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *