‘कुछ ऐसा न करें कि शर्मिंदा होना पड़े’, ‘बबीता जी’ के पोस्ट पर ‘तारक मेहता’ मेकर्स की नसीहत
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की ‘बबीता जी’ (Babitaji) यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) पिछले काफी वक्त से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। जहां कुछ महीने पहले एक जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर मुनमुन दत्ता के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया था, वहीं पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि ऐक्ट्रेस ने ‘तारक मेहता’ छोड़ दिया है। इसी बीच ऐसी भी खबरें आईं कि मुनमुन दत्ता जैसी गलती शो से जुड़ा कोई और मेंबर न करे, इसलिए मेकर्स ने सभी से एक अंडरटेकिंग फॉर्म (Taarak Mehta team signs undertaking) साइन करवाया।
इस अंडरटेकिंग के मुताबिक, ‘तारक मेहता’ शो का कोई भी सदस्य भविष्य में न तो किसी के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगा और न ही किसी के प्रति जातिसूचक शब्द या धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बात बोलेगा। इस बारे में अब प्रड्यूसर असित मोदी ने बात की है।