विधायक ने कहा- मेरी हत्या करवाकर सीएम बनना चाहते हैं टीएस सिंह देव

रायपुर
राजस्थान और पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress News) में ड्रामा शुरू हो गया है। इस ड्रामे की शुरुआत विधानसभा सत्र से एक दिन पहले हुई है। कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह की गाड़ी पर हमला हुआ है। बृहस्पति सिंह ने पहले हमले का आरोप स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के भतीजे पर लगाया था। रायपुर पहुंचते ही उनके सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मेरी हत्या करवाकर सीएम बनना चाहते हैं।

विधायक के इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खलबली मच गई है। प्रभारी पीएल पुनिया ने पूरे ड्रामे पर चुप्पी साध ली है। वहीं, विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि मुझे जान का खतरा है। मुझ पर हमले के पीछे मंत्री टीएस सिंहदेव का हाथ है। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराजा हैं, मेरी हत्या करा सकते हैं। हत्या कराने से अगर टीएस सिंह देव मुख्यमंत्री बन सकते हैं तो उन्हें ये पद मुबारक हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *