पाई-पाई को मोहताज ऐक्ट्रेस सविता बजाज ने मांगी आर्थिक मदद- सेविंग खत्म
पॉप्युलर फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस शगुफ्ता अली के बाद अब सीनियर ऐक्ट्रेस सविता बजाज ने आर्थिक तंगी और बीमारी को लेकर अपना दर्द उड़ेला है। सविता बजाज ने आपबीती बताते हुए लोगों से आर्थिक मदद मांगी है और कहा है कि उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है।
79 वर्षीय सविता बजाज ने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘निशांत’, ‘नजराना’ और ‘बेटा हो तो ऐसा’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा वह ‘नुक्कड़’, ‘मायका’ और ‘कवच’ जैसे टीवी सीरियलों में भी नजर आईं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में सविता बजाज ने अपना दुख बताते हुए कहा, ‘मेरी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई है। जो भी पैसा था वह मैंने अपनी खराब सेहत पर खर्च कर दिया। मुझे अब सांस संबंधी गंभीर परेशानियां हो गई हैं। पता नहीं अब सब कैसे मैनेज करूंगी।’