कैबिनेट मंत्री डहरिया बोले- यहां कोई छोटी घटना हो गई तो सरकार को बदनाम कर रही भाजपा
शनिवार को रायपुर के कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित थी। यहां बलरामपुर के वाड्रफनगर में हुए गैंगरेप मामले में सवाल किए जाने पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि यहां की घटना उस तरह की घटना नहीं है, जैसी यूपी के बलरामपुर में हुई। हमारे यहां जो हुई वो वैसी घटना नहीं है। पूर्व सीएम डॉ. रमन और भारतीय जनता पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि हाथरस पर क्यों नहीं ट्वीट कर कर रहे हैं। क्या वहां जो हुआ वो अच्छा हुआ है, और कोई छोटी घटना हो गई छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में… वो सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार की आलोचना के सिवा कुछ काम नहीं कर रहे। डहरिया ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई हाथरस में भारतीय जनता पार्टी और डॉ. रमन सिंह की जुबान क्यों नहीं खुल रही है, कुछ तो उनको इस विषय में भी बोलना चाहिए।